सिर्फ एक Secrets code से जाने किसी भी स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर

0


दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे secrets code के बारे में बताने वाले हैं जिस कोड की मदद से आप किसी भी स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर्स के बारे में जान सकते हैं
किसी भी फोन के बारे में जानने के लिए हमें या तो किसी एप्प को play store से डाउनलोड करना पड़ता है या फिर इंटरनेट की मदद से Google से देखना पड़ता है परंतु अगर आप ऐसा कुछ चाहते हैं कि जिसकी मदत से आप किसी भी स्मार्टफोन के सभी फीचर को आसानी से जान सके
आज हम एक ऐसे Secrets code के बारे में बता रहे हैं जिससे किसी भी स्मार्टफोन की सारी हिस्ट्री, टोटल यूज, हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर सहित पूरी डिटेल जान सकेंगे। और साथ में ये भी जान पाएंगे कि आपकी परमिशन के बिना आपके फोन को कब-कब और किसलिए यूज किया गया है। उसके साथ क्या छेड़छाड़ हुई? कुल मिलाकर इस कोड से यूजर्स स्मार्टफोन से जुड़ी हर इन्फॉर्मेशन पता लगा सकेंगे।

तो चलिए जानते है इस Secrets code के बारे में #*#4636#*#

जैसे ही आप अपने स्मार्टफोन पर यह नंबर डायल करेंगे तो आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी जिसके ऊपर Testing लिखा होगा इसमें आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे

सिर्फ एक Secrets code से जाने किस भी स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर
1. Phone information
2. Battery information
3. Usage Statistices
4. Wifi information
सिर्फ एक Secrets code से जाने किस भी स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर
जब आप मोबाइल इंफॉर्मेशन पर क्लिक करेंगे तो आपको फोन की बहुत सारी इंफॉर्मेशन देखने को मिले मिलेगी उसमें फोन की सभी डिटेल जैसे IMEI नंबर, वॉइस टाइप, फोन नंबर, मौजूद नेटवर्क जैसी बहुत सारी डिटेल मिल जाती है। इस कोड के द्वारा आप अपने फोन के उन डिटेल्स के बारे में भी जान सकते हैं जो आपको पहले कभी नहीं पता थी
सिर्फ एक Secrets code से जाने किस भी स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर
जब आप सेकंड ऑप्शन यानी कि बैटरी इंफॉर्मेशन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको बैटरी से संबंधित सारी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी जैसे कि आपके मोबाइल की बैटरी में किस टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है बैटरी की हेल्थ कैसी है और बैटरी का टेंपरेचर आदि सभी डिटेल आपको मिल जाती है
सिर्फ एक Secrets code से जाने किस भी स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर
जब आप थर्ड ऑप्शन Usage statistices पर क्लिक करते हैं तो फिर से आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाती है इस विंडो में आपके फोन को कब और कैसे यूज़ किया गया है बताया जाता है यहां से आपको यह पता लग जाता है कि आप का फोन सबसे ज्यादा किस चीज को इस्तेमाल करता है आपके फोन में लास्ट टाइम किन ऐप्स-सेटिंग-मैसेज-फोटो-वीडियो या बाकी इन्फॉर्मेशन की जानकारी ली गई थी। फिर भले ही यूजर ने हर जगह की हिस्ट्री को डिलीट कर दिया हो।इस तरह की सारी जानकारी आपको यहां मिल जाती है
सिर्फ एक Secrets code से जाने किस भी स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर
जब आप वाईफाई इंफॉर्मेशन पर क्लिक करते हैं तो आपको वाईफाई से जुड़ी सारी इनफार्मेशन आपके सामने आ जाती है कब आपका फोन किस वाईफाई से कनेक्ट हुआ इस प्रकार की सभी जानकारी आपको यहां से मिल जाती हैं
Note:- यह कोड Samsung स्मार्टफोन को छोड़कर सभी स्मार्ट फोन में काम करता है क्योंकि यह एक Android ऐप है इसलिए यह iPhone में भी काम नहीं करता है

रैम और रोम क्या है-What is Ram & Rom and its Working


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)